सतनामी समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न
रायपुर – प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के तत्वावधान मे 07 जूलाई रविवार को रायपुर मे सतनामी समाज के प्रदेश के विभिन्न संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव,उनके पदाधिकारी तथा जिलों मे कार्यरत संगठन के पदाधिकारियों साथ मे बिलासपुर हाईकोर्ट एवं रायपुर, दूर्ग, बलौदा बाजार, सारंगढ़, महासमुंद जिला कोर्ट के अधिवक्ता साथियों की उपस्थिति मे गिरौदपुरी महकोनी जैतखाम कांड तथा बलौदा बाजार कलेक्टर कार्यालय अग्नि कांड से उपजे गतिरोध एवं समाज के युवा जो 10जून 2024से जेल मे बंद है उनके निशर्त रिहाई, जमानत विषय पर बहुत चिंतन मनन किया,सभी अधिवक्ताओं ने सहयोग करने का निर्णय लिया और एक टीम गठित कर कोर्ट-कचहरी के मामले मे पुरा निशुल्क पैरवी कर समाजिक हीत मे काम करने का संकल्प लिया।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के अध्यक्ष माननीय श्री राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी जी ने कहा कि बलौदा बाजार कांड मे कुछ असमाजिक तत्वों के लोगों ने एक रणनीति के तहत समाज की असंख्य भीड़ का लाभ उठाया और कलेक्ट्रेट अग्नि कांड को अंजाम दिया।जिससे समाज की प्रतिष्ठा धुमिल हुआ और हमारे समाज के निर्दोष लोग,जेल मे बंद है ।हम सब सभी संगठनों के लोग मिलकर उनकी रिहाई, जमानत के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।
इसके लिए अधिवक्ताओं के साथ समाज के प्रतिनिधि मण्डल तैयार कर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री से मुलाकात कर आवश्यकतानुसार मांगों पर चर्चा किया जाएगा।
हमारे आग्रह पर आप सब लगभग 30–35 संगठनों और करीब 20 जिलों के समाज प्रमुख लोग 250 प्रदेश के कोने-कोने से आए और बैठक को सफल बनाया इस हेतु आपका धन्यवाद सहित आभार व्यक्त करता हूं।आपका इसी तरह सहयोग स्नेह बना रहे इसी अपेक्षा के साथ। जय सतनाम धन्यवाद
उपस्थित समाज प्रमुख —
श्री के पी खांड़े जी अध्यक्ष,जय बहादुर बंजारे जी, रामदयाल देशलहरा जी भिलाई, सुर्य कुमार खिलाड़ी राजनांदगांव, विरेन्द्र ढीढी महासमुंद, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बुधोराम कोशले जी,एस आर बांधें जी,श्री लिंकन जान कुरील जी महासमुंद,सरजू प्रसाद धृतलहरे जी, शंकर सोनवानी जी,पार्षद सुंदर जोगी जी ,डा जे आर सोनी जी, श्री सुरेश दीवाकर जी बिलासपुर ,
श्री दिनेश लहरे बिलासपुर श्री धंसराज टंडन जी कोंडागांव, कपिल देशलहरे धमतरी रमेश लहरे डा सुरेन्द्र कुर्रे जी,लखन लाल सतनामी, अश्वनी रात्रे, श्रीमती रजनी शांडे, श्रीमती गिरजा पाटले, श्रीमती द्रौपदी जोशी श्रीमती नीशा गोरे श्रीमती कुसुमलता अजगल्ले,सुश्री नैन अजगल्ले, श्रीमती मैना देवी मांडले बेमेतरा , पूर्व CBIजज श्री प्रभाकर ग्वाल जी adv राजकुमार पात्रे जी ,नान श्री बाघमारे जी ,Adv ललीत जांगड़े,Adv गुरू कुर्रे,Adv बल्दाऊ बंजारे,Adv CPJangde, Adv प्रमोद नवरत्न बिलासपुर,Adv डीना प्रसाद रात्रे जी,Adv अविनाश अनंत,Adv जगनमोहन टंडन खिलाड़ी श्री बुधराम सारंग ,संजू गिलहरे , मनोज बंजारे,भाव सिंह डाहरे धमतरी,कमल कुर्रे,Adv ईश्वर प्रसाद जांगड़े adv मंजन जांगड़े,के के खेरवार जी बंशीलाल कुर्रे जी, अश्वनी बंजारा जी ,श्री श्याम टांडे जी , नरेन्द्र बंजारे जी बलौदा बाजार, छोटेलाल भारद्वाज जी सक्ती,डा कोमल लहरे जांजगीर, सैकड़ों लोग मौजूद रहे,मंच संचालन श्री सह संचालन श्री विजय डहरिया जी ने किया ।