छत्तीसगढ़
पारंपरिक बाजे की धून पर धूमधाम से निकली गौरा-गौरी की बारात,शामिल हुए ब्लाक अध्यक्ष भागवत साहू।

बिलाईगढ़– आज नगर पंचायत पवनीं में दिनेश साहू के घर गौर गौरी पूजा के शुभ अवसर पर बड़े धूमधाम से गौरा-गौरी की बारात निकाली गई ।
जिसमें सभी नगरवासी के लोगों ने शामिल रहे। वही भागवत साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ ने पारंपरिक बाजे-गाजे की धून पर निकले इस बारात में शामिल हुए और गौरा-गौरी का पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया नगर व बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर शादी ब्याह के पुरानी परंपरानुसार गौरा गौरी प्रतिमाओं को सजाकर श्रद्धापूर्वक बाजे गाजे के साथ गौरा गौरी की विवाह में श्रद्धालुओं थिरके गौरा गौरी बारात में शामिल में झुमुक साहू, संतोष राकेश टुकेश्वर साहू ,उस्ताज खान, मेघनाथ विश्वकर्मा, केशव साहू,रमेश साहू आदि सैकड़ो संख्या में नगरवासी शामिल थे।