छत्तीसगढ़

गुरु पूर्णिमा का महापर्व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। भक्तों ने गुरु के पग प्रक्षालन कर चरण वंदन किया।

बिलाईगढ़– ओम अलौकिक आश्रम बोरसी में गुरु पूर्णिमा का महापर्व बड़े श्रद्धा भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुदेव के पग प्रक्षालन कर चरण वंदन किया गया । प्राप्त समाचार के अनुसार गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर ओम अलौकिक आश्रम में गुरु महापर्व बड़े श्रद्धा भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम परम पूज्य गुरुदेव महा अघोरी रौद्र बाबा जी का पुष्पहार से स्वागत किया गया तथा विभा देवांगन ने स्वागत नृत्य की शानदार मनमोहक प्रस्तुति दी। गुरु भाई प्रमोद देवांगन ,रमेश रात्रे, अभिषेक, शैलेंद्र कुमार एवं गुरु बहन सुरसरिता ,सुनीता ,उर्वशी ,चित्रलेखा ,एवं निर्मला ने संबोधित कर गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए गुरु महिमा पर प्रकाश डालें। तत्पश्चात गुरु भाइयों ने सपत्नीक परिवार सहित गुरुदेव के पग प्रक्षालन करते हुए चरण वंदन किया जिससे सकल वातावरण मार्मिक हो गया रहा । सभी ने भेंट स्वरूप उपहार भी गुरुदेव को अर्पित किए। गुरुदेव ने आशीर्वचन में कहा कि सिद्ध गुरु के वाणी एवं रोम रोम में शक्ति होता है गुरु ऐसे बनाएं और सत्कर्म करते हुए जीवन आनंद के साथ जिए गुरु के माध्यम से सब कुछ पाया जा सकता है ।

 


कार्यक्रम के पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया था गुरु पूर्णिमा के अवसर पर खीर , पुड़ी ,मिष्ठान्न का वितरण किया गया जिसमें लगभग सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही।सभी ने परम पूज्य गुरुदेव महा अघोरी रौद्र बाबा जी का दर्शन लाभ लेते हुए आशीर्वाद लिए ।
कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र राकेश एवं आभार प्रदर्शन प्रमोद कुमार देवांगन ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से नरेंद्र राकेश ,रमेश रात्रे, प्रमोद कुमार ,अभिषेक ,अविनाश , शैलेन्द्र कुमार ,उमेश कुमार, बुधराम, गजाधर वैष्णव , सुरसरिता ,उर्वशी, सुनीता, निर्मला रात्रे, कविता, चित्रलेखा ,निर्मला, डा रोशन देवांगन, कामिनी ,नीरज, श्यामा, रामेश्वर कटक्वार, नारायण आदित्य, संतोष कर्ष,लाला आदित्य, दिनेश यादव ,नमित बिसेन, मनीष , खेमंत राकेश ,चंद्रभूषण ,श्रवण कुमार ,श्याम सुंदर टंडन, गणेशराम ,जितेंद्र आदि का प्रमुख योगदान रहा ।

 

Related Articles

Back to top button