पानी टंकी निर्माण में मानक की अनदेखी, ग्रामीणों में आक्रोश।

बिलाईगढ़– विधानसभा बिलाईगढ़ के ग्राम कैथा, गोरबा,सोनाडुला,बासउरकुली,खपरीडीह,देवरहा, बिसनपुर ,बेलटिकारी,सोनपुर ड्डरूमगढ़ , छिर्रा ,बेल्हा,तेन्दुमुडी, अली कुद,बेलमुडी, सोनियडीह, माहुलडीह,नकटीडीह,ठरकपुर,अन्य दर्जनों में जल निगम के तहत घटिया सामग्री से पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है।
बिलाईगढ़ क्षेत्र के लोगों ने उच्चाधिकारी से निर्माण सामग्री की जांच कराकर दोषी ठेकेदार और इंजीनियर व सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि पानी टंकी निर्माण में मिट्टी रहित बालू और भस्सी का प्रयोग किया जा रहा है। इससे कभी भी भरभरा कर गिर सकती है।
ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल योजना के तहत गांव-गांव में पाइप लाइन बिछाई गई है, उसी के तहत गांव में पानी की टंकी भी बनाई जा रही है। इसमें ठेकेदार , इंजीनियर व सुपरवाइजर मिली भगत के द्वारा घटिया क्वालिटी का सामग्री इस्तेमाल करके जल्दबाजी में कार्य को पूर्ण कराने के चक्कर में सारा खेल किया जा रहा है।
कमीशन के चक्कर में घटिया क्वालिटी का सामान लगाया जा रहा है जो कभी भी बनने के बाद गिर सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि समाचार प्रकाशन के बाद इस पर क्या कार्यवाही होता है देखने वाली बात होगी।