शिक्षा एवं रोजगार
प्रथम सेमेस्टर एम ए समाजशास्त्र के छात्र छात्राओं को बाह्य परीक्षक के रूप में बिलाईगढ़ महाविद्यालय पहुंचकर प्रायोगिक परीक्षा संपन्न ।

बिलाईगढ़– 20 दिसम्बर को समाजशास्त्र व समाजकार्य अध्ययनशाला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के विभागाध्यक्ष डॉक्टर निस्तार कुजूर प्रथम सेमेस्टर एम. ए. समाजशास्त्र के छात्र छात्राओं का वैभा लेने बाह्य परीक्षक के रूप में शासकीय शहीद वीरनारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ पहुंचकर प्रायोगिक वैभा परीक्षा संपन्न कराया और छात्रों को साक्षात्कार निर्देशिका, वैक्तिक अध्धयन के बारे में कैसे बनाना है
क्या क्या सावधानी बरतनी है इसके बारे में बताया, साथ ही प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के समक्ष”रिसर्च मैथडोलॉजी”पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किए। इस मौके पर समाज शास्त्र विभाग के प्रो तुलेश्वर ध्रुव और रंजीत सिंह भी मौजूद रहे।