महा औघड़ रौद्र बाबा के सानिध्य में महायज्ञ का आयोजन।

बिलाईगढ़ -ओम ब्लॉक आश्रम बोरसी में गत दिवस महा औघड़ रौद्र बाबा के सानिध्य में आयोजित महायज्ञ में सैकड़ो लोग शामिल होकर दर्शन आशीर्वाद लिये। प्राप्त समाचार के अनुसार ओम अलौकिक आश्रम बोरसी में गत दिवस महा औघड़ रौद्र बाबा के सानिध्य में आयोजित सामूहिक महायज्ञ में सैकड़ो लोग सम्मिलित होकर दर्शन लाभ एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर आश्रम को विशेष रूप से सजाया गया था कण कण में शक्ति के अहसास के साथ ही साथ बहुत ही सुखद अनुभूति लोगो को हो रही थी ।
सूत्रों के मुताबिक ओम अलौकिक आश्रम एक ऐसा दिव्या दरबार है जहा से आज तक कोई भी खाली हाथ वापस नहीं आया ।रौद्र बाबा जी के दिव्य दर्शन एवं आशीर्वाद से मानव जीवन से जुड़े समस्त प्रकार के समस्याओं दुख,संताप एवम कष्टो से छुटकारा के साथ-साथ मनोकामना की पूर्ति अवश्य रूप से होती है ।इसलिए बाबा के दरबार में अरदास लगाने अन्य प्रदेश के अलावा विदेशों से भी भक्त यहां पहुंच चुके हैं, जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि के लिए सामूहिक रूप से रौद्र बाबा के सानिध्य में यह महायज्ञ आयोजित किया गया था जिसमें सैकड़ो की तादात में भक्तों ने हिस्सा लेकर बाबा जी से आशीर्वाद लिए। बिलाईगढ़ ,पवनी, मरकडी, कटगी, नगरदा,दिलादेही,कोरबा ,दुर्ग,भिलाई, चांपा ,कोरबा, सक्ति,जांजगीर, रायगढ़ ,बालको,गोरबा, केरा,खरौद, बिलासपुर,रायपुर,भिलाई, आदि क्षेत्र से भक्तिजन यहां पहुंच कर महायज्ञ में शामिल हुए ।