छत्तीसगढ़

महाविद्यालय बिलाईगढ़ द्वारा विशेष सात दिवसीय शिविर का आगाज ।

बिलाईगढ़– शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ उमाकांत मिश्र के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी तुलेश्वर सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में 50 स्वयं सेवकों की टीम द्वारा महाविद्यालय से 14 किमी दूर स्थित देवरहा गांव में लगाया गया है ।

यह शिविर 29 नवम्बर 2024 से 5 दिसंबर 2024 तक सात दिवस तक चलेगी, विदित हो कि भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय नई दिल्ली एवं उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदत्त ” माय भारत डिजिटल साक्षरता के लिए युवा” थीम पर इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

आज उद्घाटन सत्र में ग्राम पंचायत देवरहा के सरपंच परमेश्वर केवर्त्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविरार्थियों का अपने गांव में स्वागत करते हुए कहा कि आपके आने से मेरे गांव के लोगों में जागरूकता बढ़ेगी क्योंकि एन एस एस जन जागरूकता फैलाने वाली योजना है जहां भी एन एस एस शिविर लगता है वहां लोगों में स्वतः जागरूकता बढ़ती है उद्घाटन सत्र में पूर्व माध्यमिक शाला और प्राथमिक शाला देवरहा के प्रधान पाठक भी उपस्थित रहे आगामी सात दिनों में बिलाईगढ़ कॉलेज के स्वयं सेवकों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जनजागरुकता अभियान चलाया जाएगा रोज सुबह 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक स्वयं सेवकों द्वारा प्रभात फेरी योगा, पीटी व्यायाम , परियोजना कार्य, बौद्धिक परिचर्चा , ग्राम संपर्क, खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Join our Group