छत्तीसगढ़

सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर महाविद्यालय बिलाईगढ़ में मनाया गया सुशासन दिवस।

बिलाईगढ़– शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज दिनांक 19दिसम्बर 2024 को छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस मनाया गया, छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर द्वारा 9 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 के मध्य महाविद्यालयों में सुशासन पर स्लोगन, वादविवाद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आयोजित करने दिशा निर्देश प्राप्त होने से प्राचार्य डॉ उमाकांत मिश्र के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी तुलेश्वर सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के लगभग 70 स्वयं सेवकों ने महाविद्यालयों से रैली निकालकर बिलाईगढ़ के तहसील कार्यालय के पास बंगला भाटा चौक के पास जाकर आमजनों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदेश के भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति योजना (3100 सौ रुपए क्विंटल धान), रिक्त शासकीय पदों पर आयुसीमा में छूट, अयोध्या एवं काशी धाम निःशुल्क यात्रा,

प्रधानमंत्री आवास, घर घर निर्मल जल अभियान, पी एस सी परीक्षा में पारदर्शिता, जमीन की रजिस्ट्री दर में कमी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आदि योजनाओं से आम जनता को हुए लाभ के बारे में प्रस्तुति दी गई जिसे आसपास के लोगों व राहगीरों ने खूब सराहा साथ ही आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्वयंसेवकों ने रैली के दौरान मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी भी दिए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का सलाहकार समिति के डॉ सुमनलता राठौर, दीपक पटेल, रेशम लाल चौहान द्वारा कार्यक्रम संचालन में सहयोग किया गया।

Related Articles

Back to top button