छत्तीसगढ़
वनांचल के झगरेंडीह में आयोजित नाम यज्ञ हरि संकीर्तन अष्टप्रहरी कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया शामिल।

बिलाईगढ़ -वनांचल के ग्राम झगरेंडीह में आयोजित नाम यज्ञ हरि संकीर्तन अष्टप्रहरी कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया शामिल हुए। प्राप्त समाचार के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश के वनांचल के ग्राम झगरेंडीह में आयोजित नाम यज्ञ हरि संकीर्तन अष्टप्रहरी कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं सहित शामिल हुए साथ ही इसके पूर्व रामचंडी फूड प्रोडक्ट एंड राइस इंडस्टरीज का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन भी किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से नरेंद्र साहू ,अमित पटेल ,रंजीत कोसरिया, हरि चरण प्रधान ,मोक्ष प्रधान, गिरधारी साहू ,रतन बंजारे ,प्रकाश साहू ,राम शंकर साहू, मोहन भोई के अलावा बड़े तादात में लोग जन मौजूद रहे।