पूर्व कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया समलाई माता के दरबार में। कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा।

बिलाईगढ़ – छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया आज बिलाईगढ़ स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां समलाई मंदिर के दरबार में माथा टेककर प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा । प्राप्त समाचार के अनुसार प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया आज क्षेत्रीय प्रवास पर बिलाईगढ़ मुख्यालय पहुंचे ।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार आतिशी स्वागत करते हुए अपने चहेते पूर्व मंत्री को अपने बीच पाकर गदगद हो गए । मंत्री डहरिया आज बिलाईगढ़ स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां समलाई मंदिर के दरबार में माथा टेक कर प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए माता से आशीर्वाद मांगा।
ज्ञात हो कि शिव डहरिया बिलाईगढ़ के प्रथम विधायक रहे तभी से यहां साल के दोनों नवरात्रि शारदीय नवरात्रि एवं चैत्र नवरात्रि में लगातार मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराते हैं और दर्शन लाभ के लिए कार्यकर्ताओं सहित आते रहते हैं । मंत्री डहरिया माता दर्शन के पश्चात मनोकामना ज्योति कलश के दर्शन किए साथ ही मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर,राम दरबार, राधा कृष्ण मंदिर ,मां काली मंदिर एवं मां परमेश्वरी मंदिर में भी जाकर आशीर्वाद लिए, समलाई माता शक्तिपीठ के अध्यक्ष भरत देवांगन ने सभी को मंदिर परिसर में घुमाते हुए दर्शन में सहयोग किया ।तत्पश्चात विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की कई ज्वलंत समस्याओं से मंत्री जी को अवगत कराते हुए पूर्व के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को याद किया। तत्पश्चात छपोरा में शिक्षक यादराम हिरवानी के यहां भी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर गंतव्य जांजगीर चांपा के लिए रवाना हो गए।
पूर्व मंत्री के साथ प्रमुख रूप से क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता छत्रसाल साहू ,नल कुमार पटेल ,भागवत साहू ,अधिवक्ता एवं नोटरी रामनारायण भट्ट ,प्रवेश दुबे ,संदीप अग्रवाल , राजेंद्र अग्रवाल ,राजू अग्रवाल, धरमलाल वर्मा ,जितेंद्र पटेल, सुधा चौहान ,राम शंकर साहू, शैलेंद्र देवांगन, दिलहरण साहू ,बाबूलाल पटेल ,हरनारायण साहू, लक्ष्मण जोल्हे,यादराम हिरवानी, लालजी हिरवानी, सहसराम बारले,मोहन रात्रे,आदि अनेक लोग मौजूद रहे ।