बांस प्लांट को चेन जेसीबी से उखाड़ने के मामला। धीमी कार्यवाही से ग्रामीणों में आक्रोश।

बिलाईगढ़ -विधानसभा बिलाईगढ़ के वनांचल के ग्राम भानपुर में वन विभाग के द्वारा रोपे गए बांस प्लांटेशन को चैन जेसीबी मशीन से उखाड़ देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । प्राप्त समाचार के अनुसार बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतर्गत वनांचल के ग्राम भानपुर में वन विभाग के द्वारा वर्षो पूर्व रोपे गए बांस प्लांटेशन के बड़े-बड़े पौधों को जेसीबी चैन मशीन से उखाड़ देने का मामला प्रकाश में आने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय यादव के द्वारा चेन जेसीबी मशीन से वन विभाग के लगभग दो एकड़ क्षेत्र के पौधो को उखाड़ कर खेत एवं मैदान बनाने का प्रयास किया जा रहा है । इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है , बांस प्लांटेशन को चेन जेसीबी मशीन से तहस-नहस करने का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है । ग्रामीणों ने इसकी ऑनलाइन शिकायत कार्यवाही की मांग किया है किंतु वन प्रशासन की धीमी कार्यवाही से लोगों में गहरी नाराजगी व्याप्त है इस संबंध में फॉरेस्ट गार्ड धर्म सिंह बरिहा से पूछने पर बताया कि उक्त भूमि में वन विभाग के द्वारा पौधों का रोपण किया गया था । भूमि राजस्व का है वन विभाग में बांस प्लांट को उखाड़ने के खिलाफ आगे की कार्रवाई किया जा रहा है । वनपरीक्षेत्र अर्जुनी के रेंजर अनिरुद्ध भोई का कहना कि इस प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही जारी है तथा संबंधित चैन जे सी बी मशीन को जब्त करने की कारवाई किया जाएगा।