छत्तीसगढ़

भालूवो का आतंक : जंगल में लकड़ी लेने गए तीन ग्रामीण पर अलग अलग स्थान में भालुओं के झुंड ने किया हमला

बिलाईगढ़ – छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में जंगली जानवरों का आतंक थम नहीं रहा है। आए दिन यहां भालू और हाथियों के उत्पात के साथ वन्य जीवों और मानव द्वंद के मामले सामने आते हैं। इन घटनाओं में कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है। ताजा मामले में जंगल में लकड़ी लेने गए तीन ग्रामीण पर अलग अलग स्थान में भालुओं के झुंड ने हमला कर दिया।इस घटना में ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया है। घायल ग्रामीण को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बिलाईगढ़ क्षेत्र की है जहां सुबह 5:30 रामपुर के ग्रामीण मंतल लाल साहू और धरमलला सतनामी बकलीपाली जंगल में लकड़ी बिनने गए थे जिनको एक मादा भालू और एक भालू के बच्चे के द्वारा हमला किया गया है। वहीं दूसरी घटना कोदोपाली जंगल की है जहां पर करीब सुबह 7 बजे कोदोपाली निवासी सिदार सिंह लकड़ी बिनने गया था। जिस पर भी भालुओं के झुंड ने हमला कर दिया । जिससे सिदार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

वन मंडल अधिकारी बिलाईगढ़ मोहम्मद आसिफ खान ने बताया की सुबह 5:30 रामपुर के ग्रामीण मंतल लाल साहू और धरमलला सतनामी बकलीपाली जंगल में लकड़ी बिनने गए थे जिनको एक मादा भालू और एक भालू के बच्चे के द्वारा हमला किया गया है। वहीं दूसरी घटना कोदोपाली जंगल की है जहां पर करीब सुबह 7 बजे कोदोपाली निवासी सिदार सिंह लकड़ी बिनने गया था। जिस पर भी भालुओं के झुंड ने हमला कर दिया । जिससे सिदार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है साथ ही घायलों के परिजनों को 2- 2 हजार की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है और आसपास के गांव के लोगों को मुनादी के माध्यम से जंगल ना जाने के लिए अलर्ट किया गया है । वही मेडिकल ऑफिसर बिलाईगढ़ राजेश प्रधान ने बताया की तीन अलग-अलग मामले सामने आए थे जिसमें से एक सिदार सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है जिसके सर में गंभीर चोट आई है भालू ने सर पर हमला किया है जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसको बिलासपुर रेफर किया गया है बाकी दो मरीज सामान्य है जिनका भी प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में किया गया है ।

Related Articles

Back to top button