छत्तीसगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 11 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 10 अक्टूबर 2024 – शारदीय नवरात्रि के महानवमी के अवसर पर शुक्रवार 11 अक्टूबर को संपूर्ण दिवस के लिए जिले के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। सामान्य अवकाश की तरह स्थानीय अवकाश में भी जिले के शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि सभी कलेक्टर को अपने से संबंधित जिले में एक वर्ष की अवधि में तीन स्थानीय अवकाश घोषित करने का राज्य शासन की ओर से शक्ति प्राप्त है।