जिला पंचायत सदस्य के नामांकन की अंतिम तिथि 3 फरवरी
आरक्षण और संबंधित ग्राम पंचायत का नाम प्रकाशन

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 जनवरी 2025 – छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव अंतर्गत जिले में जिला पंचायत के सदस्य, सरपंच और पंच के लिए नामांकन 27 जनवरी से प्रारंभ है, जिसका अंतिम तिथि 03 फरवरी 2025 निर्धारत है। प्राप्त नामांकन का संवीक्षा 4 फरवरी को किया जाएगा, जिससे पात्र अपात्र स्पष्ट होगा। प्रत्याशियों की सूची, चुनाव चिन्ह और नाम वापसी की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2025 निर्धारत है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के तहत जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन कार्यवाही हेतु नाम निर्देशन प्राप्त करने के लिए जोन कार्यालय और उनके अधीन आने वाले निर्वाचन क्षेत्र का आदेश जारी किया है, जिसके अंतर्गत न्यायालय अपर कलेक्टर में जिला पंचायत सदस्य अंतर्गत सारंगढ़ क्षेत्र क्रमांक 5 से 9 और बरमकेला क्षेत्र क्रमांक 1 से 4 तथा न्यायालय कलेक्टर में बिलाईगढ़ क्षेत्र क्रमांक 10 से 14 तक के सदस्य हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त और जमा होंगे।
जिला पंचायत सदस्य हेतु आरक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने जिला पंचायत सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 के लिए अनारक्षित महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 के लिए अनारक्षित मुक्त, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 के लिए अनारक्षित महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 के लिए अनुसूचित जनजाति महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 के लिए अनुसूचित जाति महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 के लिए अनुसूचित जाति महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 के लिए अनुसूचित जाति मुक्त, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 के लिए अनारक्षित मुक्त, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 के लिए अनारक्षित मुक्त, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 के लिए अनारक्षित महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 के लिए अनुसूचित जनजाति मुक्त, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 के अंतर्गत अनुसूचित जाति मुक्त, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 के लिए अनारक्षित महिला का आरक्षण लॉटरी के माध्यम से किया जा चुका है।
बरमकेला क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1 से 4 के आरक्षण क्षेत्र के अधीन ग्राम पंचायत
जिला पंचायत सारंगढ़- बिलाईगढ़ निर्वाचन क्षेत्र की सीमा-निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 के अनारक्षित महिला पद हेतु संबंधित 24 ग्राम पंचायत में बोन्दा, नौघटा, पिहरा, भीखमपुरा, लिप्ती, पंचधार, नदीगांव, रानीडीह, भठली, पोरथ, बोरिदा, सांकरा, बार, सुखापाली, कण्डोला, कान्दुरपाली, कंचनपुर (स), लुकापारा, महाराजपुर, बुदबुदा, सूरसी, तोरा, जामपाली, बरपाली गांव शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 के लिए अनारक्षित मुक्त पद हेतु संबंधित 22 ग्राम पंचायत में मानिकपुर, छेवारीपाली, साल्हेओना, बरगांव, बिलाईगढ (अ), कटंगपाली (ब), गोबरसिंहा, मारोदरहा, बड़े आमाकोनी, डभरा, लोधिया, गिरहूलपाली, जलगढ़, अमुर्रा, सण्डा, देवगांव, अमेरी, बोरे, पिकरीमाल, कंचनपुर (ब), खैरगढ़ी, झनकपुर गांव शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 के लिए अनारक्षित महिला पद हेतु संबंधित 23 ग्राम पंचायत में बोईरडीह, कोतरा, बड़े नवापारा, लिंजीर, बुदेली, खोरीगांव, कर्राकोट, कटंगपाली (ब), बेंगची, बिलाईगढ़ (ब), कमरीद, कंठीपाली, रिसोरा, धुमांभाठा, खिचरी, कुम्हारी, हिर्री, तौसीर, सेमीकोट, बहलीडीह, लेन्धरा, सराईपाली, चांटीपाली शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 के लिए अनुसूचित जनजाति महिला पद हेतु संबंधित 27 ग्राम पंचायत में सहजपाली, कपरतुंगा, बारादावन, अमोदा, करनपाली, बैगीनडीह, सकरतुंगा, धनीगांव, करपी, हट्टापाली, जोगनीपाली, तरेकेला, दुलोपाली, झिंकीपाली, डोंगरपाली, घोघरा, खम्हरिया, झाल, जीरापाली, कोकबहाल, डूमरपाली, गौरडीह, बिर्नीपाली, पडकीडीपा, परधियापाली, धौरादरहा, विष्णुपाली शामिल है।
सारंगढ़ क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 5 से 9 के आरक्षण क्षेत्र के अधीन ग्राम पंचायत
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 के लिए अनुसूचित जाति महिला पद हेतु संबंधित 24 ग्राम पंचायत में पासीद, मल्दा (अ), दहिदा, भद्रा, सिंघनपुर, कोसीर, पाट, अंडोला, जशपुर, कुम्हारी, भांठागांव, कपिस्दा (अ), बरदुला, तिलाईदादर, गन्तुली बड़े, मुड़वाभांठा, सिलियारी, उच्चभिट्ठी, बरभांठा (ब), जसरा, गन्तुली छोटे, डडाइडीह, रीवापार, बटाउपाली (अ) शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 के लिए अनुसूचित जाति महिला पद हेतु संबंधित 23 ग्राम पंचायत में भेड़वन, घोटला छोटे, रेड़ा, कोतरी, बासीनबहरा, उलखर, खैरा छोटे, कुर्राहा, जिल्दी, हरदी, सुलोनी, कौवाताल, सुवाताल, हिर्री, ग्वालिनडीह, गोड़म, पिण्डरी बा.पा., खुडुभांठा, भोथली, भीखमपुर, छर्रा, खुरसी, हिच्छा शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 के लिए अनुसूचित जाति मुक्त पद हेतु संबंधित 25 ग्राम पंचायत में मुड़पार बड़े, लेन्ध्रा, सिरोली, गाताडीह, खम्हारडीह, उधरा, पचपेड़ी, अमलीपाली (अ), परसकोल, बोरिदा, परसदा बड़े, कलमी, साल्हे, गोड़िहारी, दुर्गापाली, चंदाई, कुधरी, बरभांठा (अ), छिन्द, कटेकोनी, कोतमरा, चांटीपाली, सुन्दराभांठा, छुहीपाली, कटेली शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 के लिए अनारक्षित मुक्त पद हेतु संबंधित 26 ग्राम पंचायत में टिमरलगा, गुड़ेली, धौराभांठा, बंजारी, अमलीडीपा, कपिस्दा (ब), नौरंगपुर, मुड़ियाडीह, खर्री बड़े, ठाकुरदिया, अमझर, मौहाढोढा, घोटला बड़े, खरवानी बड़े, सिंगारपुर, फर्सवानी, माधोपाली, बुदेली, मल्दा (ब), डोमाडीह (अ), गोड़ा, परसदा छोटे, कपरतुंगा, खरवानी छोटे, छातादेई, जेवरा शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 के लिए अनारक्षित मुक्त पद हेतु संबंधित 31 ग्राम पंचायत में टाडीपार, डोमाडीह (ब), ,खजरी, पहन्दा, पठारीपाली (देवगांव), केडार, अमलडीहा, भंडीसार, गंजाईभौना, सहसपानी, खर्री छोटे, रापागुला, भंवरपुर, चंवरपुर, दानसरा, बोईरडीह, बटाउपाली (ब), बैगीनडीह, सालर, अमलीपाली (ब), रामटेक, अचानकपाली, कनकबीरा, सराईपाली, खम्हारपाली, घठोरा, दबगांव, अमेठी, मुड़पार छोटे, लीमगांव, खोखसीपाली शामिल है।
बिलाईगढ़ क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 10 से 14 के आरक्षण क्षेत्र के अधीन ग्राम पंचायत
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 के लिए अनारक्षित महिला पद हेतु संबंधित 24 ग्राम पंचायत में टुण्डरी, मड़कड़ी, अमलडीहा, सोनाडुला, मिरचिद, परसाडीह, पचरी, कैथा, दुमुहानी, छिर्रा, कोरकोटी, तौलीडील (लि.), लिमतरी, पुरगांव, सिंघीटार, करियाटार, करबाडबरी, मल्दी, गोविन्दवन, बिसनपुर, खजरी, छपोरा, देवरहा, मुडपार (दे) शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 के लिए अनुसूचित जनजाति मुक्त पद हेतु संबंधित 27 ग्राम पंचायत में खुरसुला, भण्डोरा, रमतला, घोघरा, दुरूग, पण्डरीपानी, बांसउरकुली, देवरबोड़, छुईहा, गेड़ापाली, खुरदरहा, धनसीर, धौराभांठा (सु), सुरगुली, बघमल्ला, तेन्दुदरहा, पिरदा, चारपाली, बेंगपाली, पिपरभवना (ग), बोड़ा, खैरझिटी, टेंगनाकछार, सुतीउरकुली, सलिहा, परसापाली, गारडीह शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग महिला पद हेतु संबंधित 26 ग्राम पंचायत में गोरबा, नगरदा, सोनियाडीह, बेल्हा, डुरूमगढ़, सलौनीकला, सलिहाघाट, चिचोली, गदहाभांठा, जोरा, जुनवानी, पिपरभवना (ते), जमगहन, बंदारी, बेलटिकरी, चुरेला, रोहिना, गिरसा, टेढ़ीभदरा, गिरवानी, धारासींव, रिकोटार, डोकरीडीह, सिंघीचुवां, देवसागर, चिकनीडीह शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 के अंतर्गत अनुसूचित जाति मुक्त पद हेतु संबंधित 26 ग्राम पंचायत में तौलीडीह (ध), गोपालपुर, सेन्दुरस, भिनोदा, बालपुर, सरधाभाठा, बलौदी, बछौराडीह, टिहलीपाली, कोट, पेण्ड्रावन, कोदवा, झुमका, मुच्छमल्दा, कोसमकुण्डा, जैतपुर, ओड़काकन, पण्डरीपाली, खपरीडीह, नवापारा, धनगांव, मधाईभाठा, चकरदा, मोहतरा (स), तिलाईपाली, पिकरीपाली शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 के लिए अनारक्षित महिला पद हेतु संबंधित 20 ग्राम पंचायत में गगोरी, धौराभाठा (घो), बम्हनपुरी, टाटा, बिलासपुर, मुड़पार (स), चोरभट्ठी, मनपसार, धोबनी, ढ़नढ़नी, किसड़ा, अमोदी, मोहतरा (न), गाताडीह, रायकोना, सोहागपुर, हरदी, सिहारजोर-घरजरा, पिपरडुला, खम्हरिया शामिल है।