व्याख्याता नरेन्द्र कुमार साहू “प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़” राज्य अलंकरण अवार्ड 2025 से सम्मानित।

बिलाईगढ़– छत्तीसगढ़ के प्रथम अमर शहीद गेंदसिंह नायक के शहादत के 200 वर्ष पूर्ण होने की स्मृति में धमतरी स्थित गोंडवाना भवन में समता साहित्य अकादमी द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा छत्तीसगढ़ के प्रथम अमर शहीद बस्तर के राजा गेंदसिंह नायक के योगदान को याद कर नमन किया गया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर समता साहित्य अकादमी की ओर से बुद्धिजीवियों के द्वारा सम्यक प्रबोधन, काव्य पाठ तथा प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए लगातार योगदान करने वाले विभूतियों का बौद्धिक अभिननंदन कर राज्य अलंकरण अवार्ड 2025 चयन समिति द्वारा चयनित विभूतियों को वर्ष 2025 के लिए राज्य अलंकरण/मानद उपाधि 2025 से सम्मानित किया गया। इस कड़ी में जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखंड बिलाईगढ़ अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनसीर के व्याख्याता नरेन्द्र कुमार साहू को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे असाधारण उपलब्धियों के लिए “प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़”राज्य अलंकरण 2025 की मानद उपाधि से विभूषित किया गया। श्री साहू की इस उपलब्धि से समस्त इष्ट मित्रों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं तथा अंचलवासियों में खुशी की लहर दिखाई पड़ी है एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता जी.आर.राणा, अति विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य के पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त हेमचंद मांझी, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. भागेश्वर पात्र, डॉ. गोकुल बंजारे “चंदन”, झारखंड से आए प्यारेलाल साहू, समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के संरक्षक सुशीला वाल्मीकि, प्रदेश अध्यक्ष जी.आर.बंजारे सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2025 की मानद उपाधि के लिए चयनित अवार्डी सहित आम जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।