शिक्षा एवं रोजगार

सेजेस बिलाईगढ़ में विकास खण्ड स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन।

बिलाईगढ़-सेजेस बिलाईगढ़ में विकास खण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के युवा प्रतिभाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक और विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण साहू विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ ने किया, जिन्होंने युवाओं को अपने हुनर को निखारने और रचनात्मकता को बढ़ावा देने की प्रेरणा दी। युवा उत्सव में नृत्य, गायन, भाषण, नाटक और चित्रकला जैसी प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रहीं। मंच पर युवाओं ने अपनी कला और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के लोकनृत्य में योगेश पंथी पार्टी कालेज बिलाईगढ़ प्रथम, स्नेहा ग्रुप द्वितीय, लोक गीत में हर्षिता ग्रुप प्रथम, एकल गीत में हिमांशी जायसवाल, चित्रकला प्रतियोगिता में दृष्टि देवांगन प्रथम, कहानी में लेखन में आनिया अजय प्रथम, कविता में यामिनी साहू,विज्ञान मेला में उर्जस्वि जांगड़े ग्रुप सेजेस बिलाईगढ़ प्रथम , हस्त शिल्प कनिष्का यादव, टेक्सटाइल शुभम देवांगन,रॉक बैंड में सेजेस बिलाईगढ़, तात्कालिक भाषण में एलिशा निसाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


इस अवसर पर गोविंद अजय,सहसराम सात्रे, प्राचार्य सेजेस बिलाईगढ़,रामेश्वर प्रसाद अजय, पंचराम साहू,यशपाल यादव,विनोद डड़सेना, एस एस सबर, ईश्वर प्रसाद साहू,लोकनाथ टांडे ,अजित कुमार निराला,राजकुमार जांगड़े सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि इस प्रकार के युवा उत्सव भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता रहे।

Related Articles

Back to top button