स्कूली छात्रों ने किया बिलाईगढ़ महाविद्यालय का भ्रमण।

बिलाईगढ़– शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में पोषक विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के शिक्षक एवं छात्र – छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया। पुरगांव विद्यालय के व्याख्याता हेतराम चेलक एवं दिलीप कुमार खूंटे अपने छात्रों के साथ महाविद्यालय पहुंचे। डॉ उमाकांत मिश्र (प्राचार्य) के मार्गदर्शन में उमाशंकर भारद्वाज (सहायक प्राध्यापक भौतिकी) एवं डॉ सुमनलता राठौर (अतिथि व्याख्याता अर्थशास्त्र) के द्वारा भ्रमण का कार्यक्रम संचालित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया।
तत्पश्चात क्रमशः मुख्य भवन में भूगोल प्रयोगशाला, स्वामी विवेकानंद वाचनालय, विभिन्न कक्षाएं, सभागार, परीक्षा कंट्रोल रूम, कार्यालय, प्राचार्य कक्ष तथा विज्ञान भवन में स्मार्ट क्लास रूम, रसायनशास्त्र, भौतिकी, प्राणीशास्त्र एवं वनस्पतिशास्त्र के प्रयोगशाला का दर्शन कराया गया जिसमें छात्रों को विभिन्न प्रायोगिक उपकरणों से परिचित कराया गया साथ ही भौतिकी विभाग के डार्क रूम में विद्यार्थियों ने कई प्रयोग भी किए।
प्रांगण में लगे विभिन्न प्रकार के औषधीय वनस्पतियों से छात्रों को अवगत कराया गया। सभी ने उत्साह पूर्वक अपने प्रश्न प्राध्यापकों के समक्ष रखा। संस्था के प्राचार्य ने सभी बच्चों से मिलकर उन्हें महाविद्यालय में होने वाले सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेलकूद, एन एस एस व यूथ रेड क्रॉस गतिविधियों के विषय में बताया, महाविद्यालय से प्रकाशित होने जा रही पत्रिका वीर भूमि की जानकारी प्रदान की तथा आगंतुक शिक्षकों व छात्रों का आभार व्यक्त किया।
अंत में सुनीता विक्रम कोशले (सहायक प्राध्यापक हिंदी) के द्वारा बच्चों को पौधें भेट किए गए। इस भ्रमण कार्यक्रम से छात्रों को निश्चित ही अनेक नई चीजें सिखने के लिए मिली साथ ही सभी को बहुत प्रसन्नता हुई।