पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पूर्व संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ अपरायजय जन नेता योद्धा विधायक चंद्रदेव राय जी को आभार- भागवत साहू जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर की नवीन शाखा पवनीं में खुलने पर समस्त नगरवासियों को ,किसान भाइयों में हर्ष।

बिलाईगढ़ – पूर्व संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ अपरायजय जन नेता योद्धा विधायक चंद्रदेव राय जी द्वारा विधानसभा बिलाईगढ़ में जो विकास कार्य किए हैं वह भूतों न भविष्यति युगों- युगों तक याद किया जाएगा। बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भागवत साहू ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा जनचौपाल में किये गए घोषणा ,मूर्त रूप लेने लगी है ।
पूर्व संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ अपराजय जन नेता योद्धा,अभूतपूर्व विधायक श्री चंद्रदेव राय जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भागवत साहू ने बताया कि, पिछले कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन चौपाल कार्यक्रम सरसींवा में जिला सहकारी बैंक बनाने का घोषणा किया था, आज उसका मुर्त रूप देखने लगी है, भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति के साथ जिला सहकारी बैंक मुख्य शाखा ने पवनीं जिला सहकारी बैंक स्थल निरीक्षण हेतु आदेश जारी की है, जिला सहकारी बैंक पवनीं बनाए जाने से, भटगांव जिला सहकारी बैंक क्षेत्र के किसानों को हो रही अपार भीड़ से बहुत ही राहत मिलेगी, और भविष्य में कभी भी समस्या नहीं होगी, पूरे नगर पंचायत पवनीं में जिला सहकारी बैंक खुलने से किसानों में, मजदूरों में, जन प्रतिनिधियों में हर्ष व्याप्त है, नगर पंचायत पवनीं किसान भाई बहनों की ओर से, हमारे विकास पुरुष श्री चंद्रदेव राय पूर्व संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायक जननेता, अपराजय, योद्धा ऐतिहासिक, अभूतपूर्व नगर पंचायत पवनीं को नाम रोशन करने वाले को दिल से धन्यवाद दिया है, उनका आभार व्यक्त किया है, पूरे पवनीं नगर के लोगों ने श्री चंद्रदेव राय पूर्व संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायक जननेता अपराजय ,योद्धा ऐतिहासिक ,अभूतपूर्व के अनगिनत कार्य को मूर्त रूप में देखकर हर्षित है गदगद है।
आपको बता दे कि नगर पंचायत पवनीं बनाने को लेकर अब तक विकासकार्य मे मुख्यरूप से पवनीं से मटिया मार्ग , सिंचाई परियोजना अंतर्गत पवनीं में 1250 करोड़ की लागत से नहर नाली निर्माण कार्य, नगर पंचायत पवनीं में बोरिंग खनन बजरंगबली मंदिर , समशान घाट, बाड़ा चौक ,ताल पारा आगनबाड़ी, सदर पारा नलकूप सभी जगह बोरिंग खनन , खाद गोदाम,सहकारी समिति सोसाइटी, स्वामी आत्मानंद स्कूल,उपस्वास्थ्य केंद्र द्वारिका साहू घर सीसी रोड,बिरितिया बाबा मंदिर चबूतरा, समलाई ज्योत भवन आदि दर्जनों कार्य सौगात दिए है।
आभार ब्यक्त करने वालो में भागवत साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ , संतोष राकेश युवा नेता पवनीं,द्वारिका देवांगन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बिलाईगढ़, हरिहर साहू नगरदा, संतोष साहू भंडोरा, त्रिलोकी साहू बेल्हा, केशव साहू भंडोरा, छत्रसाल साहू टुंड्ररी, इतवारी साहू पंडरीपाली, चंद्रेश साहू, गणेश यादव, संतोष यादव, झुमुकलाल साहू पवनी, सुजीत जायसवाल,स तेजस्वी साहू, मंटोरी बाई साहू, चेतन बाई माहिंनागे, गोपाल साहू, प्रकाश विश्वकर्मा, सुमित अग्रवाल, धनसाय साहू, मनोज साहू पवनी, मोती साहू पवनी, रूपेश साहू, राजूलोचन यादव, रमेश साहू पत्रकार आदि सैकड़ों नगर वासियों ने कार्यकर्ताओ ने जनप्रतिनिधियों छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा किये गए घोषणा ,मूर्त रूप लेने लगी है । पूर्व संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ जन नेता विधायक श्री चंद्रदेव राय जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।