के के वर्मा अपने भजनों एवं व्याख्यान की माध्यम से लोगों को जागरुक एवं संगठित होकर ग्राम विकास में सहभागिता निभाने का आह्वान, वातावरण राम मय।

बलौदाबाजार – बलौदा बाजार जिले के अधिकांश गांव में परंपरा अनुसार रामचरित मानस के अंतर्गत नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन रामायण समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से किया जाता है। पूरे ग्रामीण क्षेत्रों का वातावरण राम मय में हो गया है । इसी तारतम्य में भजन गायक के के वर्मा को भी कई ग्रामों के आयोजक मंडल एवं समिति द्वारा विशेष कलाकार के रूप में आमंत्रित कर उनके भजनों का आनंद ले रहे हैं, और इन्हें समिति के द्वारा सम्मान भी कर रहे हैं । भजन गायक के के वर्मा अपने भजनों एवं व्याख्यान की माध्यम से लोगों को जागरुक एवं संगठित होकर ग्राम विकास में सहभागिता निभाने का आह्वान करते हुए कहते हैं कि मानव जीवन में अगर आए हैं ,तो अपने पूरे जीवन कार्यकाल में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं,नशा से दूर रहे ,युवा वर्ग अपने माता-पिता का सम्मान करें ,संस्कारवान बने ,एवं संगीत से जुड़ने का आह्वान करते हैं ।
श्री वर्मा ने बताया कि इन्हें ग्राम मोहतरा, रसेडी, सोनडीह ,कुकुरदी , लटुवा आदि गांवो में आयोजित नवधा रामायण में विशेष कलाकार के रूप में आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम के उपरांत श्री वर्मा का समिति एवं ग्रामीणों ने सम्मान करते हुए पुनः पधारने का अनुरोध किया । पूरे कार्यक्रम में भजन गायक के के वर्मा (लटुवा) के साथ तबला वादक मिथलेश वर्मा ,नाल मेेंंकू विश्वकर्मा ,मंजीरा देशबंधु साहू उपस्थित होकर संगत कर रहे हैं। इस अवसर पर चोप लाल सेन ,चैन साहू, धरम निर्मलकर, सियाराम साहू , मोहतरा,सेवक राम साहू, आशीष पांडे ,सुदर्शन साहू ,रमाशंकर साहू ,जीवन साहू, रसेड़ी,राजेंद्र पाल ,आर के पाल ,राजकुमार निषाद, राजेंद्र साहू ,परदेसी ध्रुव, मोहन ध्रुव, सोनडीह,देव कुमार वर्मा, डोमार साहू उप सरपंच, पीलाराम यादव संचालक ,आत्माराम साहू संरक्षक, कुकुरदी ,याद राम साहू, संतोष वर्मा, जीवन साहू, गोकरण रावत , लटुवा,आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर श्री वर्मा ने उन समस्त ग्राम वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने इन्हें सम्मान देकर सम्मानित किया ।